अढ़ाई साल के बाद भी निगम के वार्डों की वही कहानी, कही पानी नहीं तो कही लगे कूड़े के ढेर

Monday, Oct 08, 2018 - 11:14 AM (IST)

धर्मशाला : नगर निगम धर्मशाला के अंतर्गत आते वार्ड में लंबे समय से चली आ रही विभिन्न समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। नगर निगम के अढ़ाई साल पूरे होने के बाद भी समस्याओं का निपटारा नहीं हो पाया है। कहीं कूड़े के ढेर पड़े हैं तो कहीं नालियां कूड़े के चलते बंद हो गई हैं। किसी वार्ड में तो इतनी गंदगी है वहां से आना-जाना दूभर हो गया है। कई नालियां हैं जोकि गंदगी व घास से पूरी तरह बंद पड़ी हुई हैं। इसके अतिरिक्त बरसात के मौसम भारी बारिश के कारण टूटी सड़कें भी बदहाली के आंसू रो रही हैं, जिनका अभी तक हाल पूछना संबंधित विभाग ने गवारा नहीं समझा है। नगर निगम धर्मशाला में सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों को बंद करने में आई.पी.एच. विभाग भी अपनी भूमिका निभा रहा है। पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों से ही आई.पी.एच. विभाग ने अपनी मेन पानी की पाइप लाइन बिछा दी है, जिसके चलते इन नालियों में पानी के साथ बहने वाला कूड़ा-कचरा फंस कर पानी का डंप लग रहा है। 

kirti