सैंज घाटी के मझाण में ढाई मंजिला लकड़ी के मकान जलकर राख, 40 लाख का नुकसान

Thursday, Feb 18, 2021 - 12:43 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो) : कुल्लू जिला की सैंज घाटी में अलसुबह मतदान गांव में लकड़ी के ढाई मंजिला कष्टकुणी शैली के मकान में अचानक आग लग गई जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की लेकिन मकान में लकड़ी अधिक होने के कारण देखते ही देखते पूरा मकान पल भर में खाक हो गया। वहीं मकान के अंदर रखें  सिलेंडर फटने से आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया, जिसके बाद देखते ही देखते ढाई मंजिला 13 कमरों वाला लकड़ी का मकान पल भर में खाक हो गया। वहीं गांव सड़क सुविधा से मेहरूम होने के कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को नहीं दी। ऐसे में कई घंटों तक ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने सब कुछ जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना से बस दुर्ग रमी देवी के बेटे चुन्नीलाल के तीन बेटे के दर्शन सदस्य बेघर हुए हैं, जिसमें संजीव कुमार कृष्ण चंद धर्मचंद के परिवार के सदस्य बेघर हुए हैं।

इस आगजनी की घटना में मकान में किराने की दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है। वहीं इस घटना में करीब 40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई है। वहीं राजस्व विभाग के टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान यमना देवी ने बताया मझाण गांव में ढाई मंजिला मकान व मकान में किरयाना की दुकान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हुआ है। उन्होंने कहा कि शॉट सर्किट से आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है और जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हुआ हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी सूचना दी है और राजस्व विभाग की टीम भी घटना स्थल पर आ रही है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में 5 परिवारों के दर्जन सदस्य बेघर हुए है। जिसमें बजुर्ग रमी देवी, उसके पुत्र चुनी लाल और चुनी लाल के 3 बेटी संजीव कुमार कृष्ण चंद धर्म चंद को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को फौरी राहत और राशन व  बिस्तर की मदद करें।
 

Content Writer

prashant sharma