108 में गूंजीं किलकारियां, महिला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Tuesday, Jun 11, 2019 - 06:50 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): प्रसव पीढ़ा से जूझ रही एक महिला की 108 एंबुलैंस में सफल डिलीवरी हुई। महिला ने एंबुलैंस में 2 जुड़वां बच्चों का जन्म दिया। महिला सिरमौर जिला के नैनाटिक्कर की रहने वाली है। इससे एक बार फिर यह बात साफ हो गई है कि हिमाचल के लोगों के लिए नि:शुल्क एम्बुलैंस सेवा प्रदान कर रही 108 वरदान साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार नैनाटिक्कर के साथ लगते गांव खनोग की रीना देवी को बीती रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। रीना के पति भेखानंद ने 108 नंबर को फोन किया और एंबुलैंस की मांग की। फोन करने के बाद धर्मपुर से 108 को मौके पर भेजा गया। तब तक रीना को घर से अन्य गाड़ी में लेकर परिवार के सदस्य प्रेमनगर तक पहुंच गए थे। रास्ते में महिला को 108 एम्बुलैंस में शिफ्ट किया गया। इस दौरान रीना को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी।

डॉक्टर की राय लेकर करवाई सफल डिलीवरी

शहर में दाखिल होते ही मालरोड पर एंबुलैंस को रोकना पड़ा। जहां पर 108 कि ई.एम.टी. संगीता शर्मा और पायलट मोहन ने डॉक्टर की राय लेकर डिलीवरी करवाने का फैसला लिया तथा कुछ ही देर बाद एम्बुलैंस में 2 किलकारियां गूंज उठीं। दोनों बच्चे और मां को बाद में सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीनों स्वस्थ हैं। रीना देवी के पति भेखानंद वर्धन ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 सेवा के प्रति संतोष जताते हुए सरकार का धन्यवाद किया है।

Vijay