पालमपुर-सुजानपुर हाईवे पर टाइलों से भरा ट्रक पलटा, चालक गंभीर हालत में TMC रैफर

Sunday, Jan 06, 2019 - 09:07 PM (IST)

डरोह (अजय): पालमपुर-सुजानपुर हाईवे पर नागनी के तीखे मोड़ पर टाइलों से भरा ट्रक (नं. आर.जे. 07जी.डी.-5509) खाई में लुढ़क जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक विजय पाल को भी गहरी चोटें आई हैं। जानकारी अनुसार यह ट्रक राजस्थान से आलमपुर की तरफ  जा रहा था कि बीती रात करीब पौने 4 बजे ड्राइवर ने तीखे मोड़ के पास ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ट्रक एक तरफ पलट गया। ट्रक के पलटने से ट्रक में रखे टाइलों के बॉक्स भी बिखर गए, साथ ही ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में केवल चालक ही मौजूद था, जिसे गंभीर चोटें आई हैं। भवारना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया। चालक की टांग में गहरी चोट लगने से उसे टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

तीखे मोड़ पर यह पहला हादसा नहीं

बता दें कि इस तीखे मोड़ पर यह पहला हादसा नहीं है, बल्कि इसके पहले भी इस जगह पर कई बार चौपहिया वाहन पलट चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मोड़ को चौड़ा करने और क्रैश बैरियर लगाने की जहमत नहीं उठाई है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से इस मोड़ के पास साइन बोर्ड और क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Vijay