हजारों किलोमीटर पैदल सफर तय कर घर पहुंचे सगे भाई

Tuesday, May 12, 2020 - 12:30 AM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): बाहरी राज्यों में अलग-अलग जगह मजदूरी कर रहे 2 सगे भाइयों ने 5 दिन का सफर तय करके सोमवार को जिला की सीमा कटोरी बंगला में प्रवेश किया। भलेई क्षेत्र के सलपड़ी गांव के रहने वाले विजय व रिशु सगे भाई हैं। अपने घर से मजदूरी करने के लिए बीते वर्ष अक्तूबर माह में गुजरात के अहमदाबाद व राजस्थान के उदयपुर में गए, लेकिन लॉकडाऊन के कारण इतने दिनों से वहीं पर फंसे रहे। लॉकडाऊन खुलने की उम्मीद को लेकर कुछ दिन तक अपना गुजारा जैसे-तैसे करते रहे, लेकिन लॉकडाऊन की अवधि बढ़ जाने के बाद वहां अपना गुजारा होता न देख उन्होंने अपने घर का रुख करने में ही भलाई समझी। दोनों ने पास के लिए आवेदन तो किया, लेकिन पास रिजैक्ट होने के बाद भी इन लोगों ने अपने घर आने के इरादे को नहीं बदला और घर से हजारों किलोमीटर दूर मजदूरी के लिए गए इन 2 भाइयो ने बीते वीरवार को अपने घर पहुंचने के लिए पैदल चलने का निर्णय लिया। अलग-अलग राज्य से पैदल चलते हुए कई ट्रक चालकों द्वारा इनकी मदद करते हुए इन्हें पंजाब पठानकोट तक पहुंचाया, लेकिन पठानकोट से जिला की और आने वाले ट्रक चालकों ने इनके हाथ देने के बाद भी मजबूरन नहीं बिठाया।

रास्ते में कई लोगों ने हमें खाना देने की मदद की
दोनों भाइयो ने 50 किलोमीटर तक का सफर पठानकोट से कटोरी बंगला तक पैदल ही तय किया। सोमवार को जिला की सीमा कटोरी बंगला में उन्होंने बताया कि उनके घर पर उनकी माता और एक छोटी बहन है। पिता का 18 साल पहले ही देहांत हो गया था और घर पर मजबूरी आने के चलते 5वीं व 8वीं कक्षा में ही स्कूल छोडऩा पड़ा। पल्लेदारी के लिए बाहर राज्य के लिए जाना पड़ा, ताकि घर की रोजी-रोटी का सिलसिला चला रहे। उन्होंने बताया कि दोनों भाई अलग-अलग जगह पर पल्लेदारी करते हैं और दोनों ने हाईवे पर चलते समय कई ट्रक चालकों के हाथ-पैर जोड़कर उनके ट्रकों में सवार होकर पठानकोट तक पहुंचे। यहां से पैदल चलकर कटोरी बंगला आए तथा पूरे रास्ते में कई लोगों ने हमें खाना देने की मदद की। इसके कारण हम यहां तक पहुंच सके। अब प्रवेश द्वार पर इन लोगों का ब्यौरा दर्ज कर इन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा, जिसके उपरांत ही ये दोनों भाई अपने घर जा पाएंगे।

 

Kuldeep