बारिश से दरका कैरू पहाड़, एक घंटा बंद रहा चम्बा-पठानकोट नैशनल हाईवे

Monday, Jul 12, 2021 - 10:15 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): जिले में हुई बारिश से कैरू पहाड़ दरक गया, जिससे चम्बा-पठानकोट नैशनल हाईवे करीब एक घंटे तक यातायात के लिए बंद रहा। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं। यह मार्ग सुबह 6 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया। एनएच प्राधिकरण द्वारा इस जगह को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। खासकर बरसात के दिनों में एक जे.सी.बी. को यहां खड़ा रखा जाता है, ताकि यहां पर बार-बार सड़क पर आने वाले मलबे को समय रहते उठा लिया जाए और लोगों को ज्यादा समय तक मार्ग बहाल होने का इंतजार न करना पड़े। सोमवार को भी ऐसा ही देखने को मिला। सड़क अवरुद्ध होने के बाद एन.एच. प्राधिकरण की जे.सी.बी. ने इस मार्ग को एक घंटे में ही वाहनों के लिए बहाल कर दिया। एन.एच. प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता कनुप्रिया ने बताया कि मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही लेबर व जे.सी.बी. लगा दी गई और मार्ग को एक घंटे में ही बहाल कर दिया गया।

Content Writer

Kuldeep