ट्रक यूनियन ने टोल बैरियर पर गाड़ियां रोक किया देशव्यापी हड़ताल का समर्थन

Friday, Jul 20, 2018 - 05:08 PM (IST)

संसारपुर टैरेस/डमटाल: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर घोषित देशव्यापी हड़ताल के चलते शक्रवार को दी ग्रीन वैली गुड्स कैरियर ट्रक यूनियन संसारपुर टैरेस के सदस्य ट्रक यूनियन प्रधान शमशेर सिंह व उपप्रधान सजेश ठाकुर की अगुवाई में संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर चक्का जाम का समर्थन करते हुए हड़ताल पर बैठे। इस दौरान ट्रक यूनियन सदस्यों ने संसारपुर सामान से भरकर जा रही कई गाड़ियों को रोका। वहीं जरूरी सामान ले जा रही व खाली गाडिय़ों को जाने दिया। वहीं संसारपुर टैरेस में भी ट्रक यूनियन ने अपने ट्रक नहीं चलाए व इस देशव्यापी हड़ताल में भाग लिया। शमशेर सिंह ने कहा कि देशभर में ट्रक आप्रेटरों व ट्रांसपोर्टरों की मांग है कि डीजल की कीमतों में कटौती की जाए, टोल प्लाजा खत्म किए जाएं, बिना कारण पुलिस व अन्य विभागों द्वारा चालकों को रोककर परेशान न करने आदि मांगों पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान खाली गाड़ियों, दूध, सब्जी व अन्य जरूरी सामान ले जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।


डमटाल ट्रक यूनियन ने किया हड़ताल का समर्थन
वहीं हड़ताल को लेकर डमटाल ट्रक यूनियन में ट्रकों के पहिए भी जाम रहे और कोई भी डिमांड नहीं भरी गई। इस अवसर पर डमटाल ट्रक यूनियन के प्रधान मस्त राम ने बताया कि सड़क परिवहन अधिनियम 2107 के संशोधित बिलों के चलते ट्रांसपोर्ट उद्योग खात्मे के कगार पर पहुंच रहा है, जिसके विरोध में इस हड़ताल का पूरे देश में समर्थन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों का हर स्तर पर हनन हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यो में ट्रकों के नैशनल परमिट की अवधि 15 वर्ष या इससे ऊपर है जबकि हिमाचल में ये अवधि सिर्फ 12 वर्ष तक ही मान्य है, ऐसे में एक जैसे सुविधा न होने से भी उनका अहित हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से ट्रांसपोर्टरों के हक में फैसला लेने की मांग करते हुए इस इंडस्ट्रीज को बचाने की अपील की।

Vijay