बिना चालक के दौड़ा ट्रक, 3 वाहनों को मारी टक्कर

Sunday, Jul 16, 2017 - 12:08 AM (IST)

बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग-103 पर सुंगल के पास एक खड़ा ट्रक अचानक बिना चालक के ही चल पड़ा, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ट्रक को स्टार्ट रखे हुए हैंडब्रेक लगाकर साथ लगते प्राकृतिक जल स्रोत से पानी भरने के लिए चला गया था। इसी दौरान ट्रक अपने आप ही चलने लग गया। ट्रक के अचानक बिना चालक के चलने से वहां पानी भर रहे अन्य लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान ट्रक ने वहां पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद आल्टो कार व जीप को भी टक्कर मार दी। इस टक्कर से जीप सड़क के साथ लगते एक घर की छत पर जा गिरी जिससे मकान मालिक को काफी नुक्सान हुआ। जीप को हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार कोई नुक्सान नहीं हुआ है। 

पेड़ से टकरा कर रुक गया ट्रक
जानकारी के अनुसार ट्रक इसके बाद सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा कर रुक गया। बताया जा रहा है कि सुंगल के पास स्थित प्राकृतिक जल स्रोत में अक्सर राहगीर व वाहन चालक पानी भरने के लिए खड़े रहते हैं जिस कारण वहां अक्सर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। बेतरतीब ढंग से खड़े इन वाहनों की वजह से अक्सर वहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एस.पी. बिलासपुर राहुल नाथ ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से 3 वाहनों को नुक्सान पहुंचा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।