बिलासपुर में हादसा, ट्राले से टक्कर होने के बाद बीच सड़क पर पलटा ट्रक, चालक घायल
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:27 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। बिलासपुर जिले के एम्स कोठीपुरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। संगीरठी के पास एक क्लींकर (सीमेंट जैसे पदार्थ) से भरा मल्टी एक्सल ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की पहले एक ट्राले से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
इस दुर्घटना के चलते क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ देर पहले पुलिस और प्रशासन की मदद से छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बहाल कर दिया गया है। शिमला की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और धैर्य बनाए रखें।