जालंधर-पठानकोट NH पर बजरी से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला

Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:21 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम बजरी से लदे एक ट्रक के पलट जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना मीलवां नामक स्थान पर हुई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि एक ट्रक (पी.बी. 10ईएस-6472) जोकि बजरी भरकर मीलवां से मुकेरियां की तरफ जा रहा था। ट्रक को जोगिंदर सिंह निवासी पट्टी तरनतारन पंजाब चला रहा था। जैसे ही ट्रक उक्त स्थान पर पहुंचा तो मोड़ होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया।

गनीमत यह रही कि उस समय पीछे से अन्य कोई वाहन तेज गति से नहीं आ रहा था और न ही ट्रक के बराबर कोई अन्य वाहन था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी विपन कुमार और जोगिंदर सिंह मैके पर पहुंचे व ट्रक पलटने से अवरुद्ध हुए यातायात को एक तरफ लेन की तरफ डाइवर्ट कर सुचारू किया। इसके बाद जे.सी.बी. की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा किया और यातायात को दोनों तरफ से यथापूर्व किया। इस घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।

Vijay