चम्बा-भरमौर NH पर ईंटों से भरा ट्रक पलटा, 2 घंटों तक थम रही वाहनों की रफ्तार

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:03 PM (IST)

चम्बा: चम्बा-भरमौर एनएच पर ईंटों से भरा एक ट्रक कलसूई के पास बीती रात को पलट गया, जिस वजह से यह मार्ग कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध रहा। सड़क पर पड़ी ईंटों को हटाकर लोगों ने वाहन गुजारने का रास्ता बना लिया, जिस वजह से सुबह 8 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रही लेकिन 8 बजे इस ट्रक को सीधा करने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए करीब 2 घंटों तक यह मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ा। सुबह 10 बजे इस मार्ग पर परिवहन सेवा सुचारू हो गई।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक पठानकोट से ईंटें लेकर भरमौर की तरफ जा रहा था। बुधवार की रात करीब 3 बजे जब यह कलसूई नामक स्थान पर पहुंचा तो किन्हीं कारणों के चलते अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।  मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि अगर यह घटना सुबह के समय घटती को निश्चिततौर पर इस ट्रक की चपेट में कोई न कोई आ जाता क्योंकि चम्बा-भरमौर मार्ग जिला के सबसे व्यस्त मार्गों में शुमार है। जहां पर यह घटना घटी वह सड़क भाग मोड़ वाला है।

Vijay