ट्रक ऑप्रेटर्ज ने NH-205 पर किया प्रदर्शन, सीएम सुक्खू के खिलाफ की नारेबाजी

Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:52 PM (IST)

दाड़लाघाट (सोनी): अम्बुजा सीमैंट उद्योग और ट्रक ऑप्रेटर्ज के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर उपजा विवाद 48 दिन के बाद भी नहीं सुलझ पाया है। इससे ट्रक ऑप्रेटर्ज में आक्रोश है। मंगलवार को सभी सभाओं के ट्रक ऑप्रेटर्ज ने अंबुजा सीमैंट उद्योग के गेट के पास एकत्रित होकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। रैली के दौरान एनएच-205 पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। ट्रक ऑप्रेटर्ज ने सुक्खू मामा पिकनिक मनाना छोड़ दो ट्रक ऑप्रेटर्ज से बात करो के नारे भी लगाए। ट्रक ऑप्रेटर्ज ने निर्णय लिया है कि अब 4 फरवरी को वे चक्का जाम करेंगे। उधर, बीडीटीएस के चेयरमैन लेखराम ने कहा कि 31 जनवरी को भी कोई फैसला नहीं आने को लेकर प्रदेश सरकार पर ट्रासपोर्टर्ज का भरोसा पूरी तरह से उठ गया है।

महापंचायत में किसान-बागवान भी शामिल होंगे
एडीकेएम के पूर्व प्रधान बालक राम शर्मा ने कहा कि 11 फरवरी को दाड़लाघाट में आयोजित होने वाली महापंचायत में किसान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम ऐसी सभी संस्थाओं का साथ लेंगे जो इस अदानी ग्रुप से त्रस्त हैं। महापंचायत में पूरे हिमाचल के ट्रक ऑप्रेटर्ज के साथ किसान भी शामिल होंगे। मंगलवार को सोलन, सिरमौर, बिलासपुर व ऊना के ट्रक ऑप्रेटरों के साथ वर्चुअल बैठक भी हुई। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay