एसीसी सीमैंट फैक्टरी में तालाबंदी : ट्रक ऑप्रेटर्ज ने बिलासपुर व बरमाणा में किया प्रदर्शन

Tuesday, Dec 20, 2022 - 08:31 PM (IST)

बिलासपुर/बरमाणा (संतोष/अंजलि): बरमाणा में एसीसी सीमैंट फैक्टरी में तालाबंदी के बाद ट्रक ऑप्रेटर्ज का आक्रोश बढ़ने लगा है। मंगलवार को सैंकड़ों की संख्या में ट्रक ऑप्रेटर्ज बिलासपुर में एकत्रित हुए व बीडीटीएस बरमाणा के प्रधान जीत राम गौतम की अगुवाई में रैली निकाली। ट्रक ऑप्रेटर्ज बिलासपुर नगर में एचआरटीसी की वर्कशॉप के पास एकत्रित हुए व वहीं से जोरदार नारेबाजी करते हुए काॅलेज चौक, चेतना चौक होते हुए डीसी कार्यालय परिसर पहुंचे। परिसर के पार्क में ट्रक ऑप्रेटर्ज ने धरना भी दिया व फिर डीसी बिलासपुर पंकज राय को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। ट्रक ऑप्रेटर्ज ने रैली के दौरान बिलासपुर बाजार में व डीसी कार्यालय परिसर में ‘प्रदेश सरकार जिंदाबाद’, ‘अपना हक लेकर रहेंगे अन्याय नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाए। 

उधर, बीडीटीएस ट्रक ऑप्रेटर्ज ने बरमाणा में भी रैली निकाली व अपना रोष प्रदर्शित किया। आंदोलनकारियों ने सुबह 12 बजे से ट्रक ऑप्रेटर डिमांड हॉल से पैदल मार्च कर नारेबाजी की ओर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए एसीसी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में एकत्रित हुए। जनसभा में सभी ने एसीसी सीमैंट के मालिक अदानी ग्रुप की कड़ी निंदा की और जमकर नारेबाजी की। इधर डीसी बिलासपुर को दिए अपने ज्ञापन में बीडीटीएस ने मांग की कि प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे व फैक्टरी को खुलवाए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay