NH पर सिलैंडरों से भरा ट्रक बिजली के खंभे से टकराया, बड़ा हादसा टला

Thursday, Nov 01, 2018 - 03:07 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): एनएच 503 पर तेज रफ्तार होने के कारण एक ट्रक अनियंत्रण होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया। इस ट्रक में गैस के सिलैंडर भरे भरे हुए थे। गनीमत यह रही कि बिजली के खंभे से ट्रक की रोकथाम हो गई। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक नं. एचपी 72-3128 जो की कांगड़ा से देहरा की ओर जा रहा था, तीखे मोड़ पर बिजली के पोल को तोड़ता हुआ पैरापिट से टकराकर रुक गया। बिजली की तारें और पोल टूट कर सड़क पर गिर गए, जिससे की रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया। बिजली कर्मचारी लाइनमैन सुभाष चंद, पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बिजली की तारों और पोलों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया। मौके पर हैड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार व ओरनरी हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने   घटना का जायजा लिया और बताया कि चालक मौके पर नहीं पाया गया। चालक मौके से फरार हो गया था और न ही कोई सहायक चालक मिला। पुलिस ने कहा की आगे की कार्रवाई जारी है। बनखडी के अतिरिक्त सहायक अभियंता अरविंद धीमान ने बताया कि बनखंडी में बिजली को सुचारू रूप से चलाने के लिए शीघ्र प्रयास किए जाएंगे। इसमें तकरीबन 2 दिन लग सकते हैं।

Jinesh Kumar