पंडोगा बैरियर पर पकडा गया स्क्रैप से भरा ट्रक, वसूला जुर्माना

Thursday, Jan 14, 2021 - 05:58 PM (IST)

हरोली (संजीव दत्ता) : ऊना होशियारपुर मुख्य मार्ग के गांव पंडोगा स्थित राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने स्क्रैप से भरे ट्रक पर जुर्माना लगाते हुए 2 लाख 33 हजार 918 रूपए सरकारी खजाने में जमा करवाए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से स्क्रैप लेकर गगरेट की ओर जा रहे ट्रक चालक से जब ट्रक में लदे सामान सम्बन्धी बिल एवं कागज़ात दिखाने को कहा गया तो उसके ई वे बिल की समाप्ति हो चुकी थी। जिस पर बैरियर पर तैनात अधिकारी प्रदीप कुमार ने इसकी सूचना अपने विभाग के उपायुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। जिनसे दिशा निर्देश पाकर उन्होंने 6 लाख 49 हजार 770 रुपयों की कीमत के स्क्रैप पर 2 लाख 33 हजार 918 रुपयों का जुर्माना लगाया। इसकी पुष्टि करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त कंवर शाहदेव कटोच ने बताया कि पंडोगा स्थित उनके विभाग की टीम ने दिल्ली से गगरेट जा रहे स्क्रैप से भरे ट्रक के जब कागज़ात चैक किए तो स्क्रैप से सम्बंधित उसके पास ई वे बिल नही था। जिस पर उसे 2 लाख 33 हजार 918 रुपयों का जुर्माना लगाकर उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग की टीमें लगातार मुस्तैदी से कार्य मे जुटी हुई है। जिसका नतीजा सबके सामने है।

prashant sharma