भैंसों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 21 की मौत

Sunday, Jul 02, 2017 - 01:16 AM (IST)

बी.बी.एन.: थाना नालागढ़ के तहत स्वारघाट के पास शुक्रवार रात्रि भैंसों से भरा एक ट्रक पलटकर करीब 35 फुट नीचे ढांक में पेड़ से अटक गया। ट्रक जैसे ही पलटा तो उसमें एक बड़ा पत्थर भी घुस गया जिससे भैंसें उसके नीचे दब गईं। ट्रक में करीब 23 भैंसें थीं जिनमें से 21 की मौत हो गई है व 2 घायल हुई हैं। ट्रक ऐसी जगह में फंसा था कि उसके नीचे की तरफ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला एक ढाबा मालिक के बयान पर दर्ज हुआ है। उसने बताया कि करीब 1 बजे रात को जब वह अपने ढाबे पर था तो मोड़ पर बहुत जोर की आवाज हुई। 

ट्रक में क्षमता से अधिक भरी थीं भैंसें
इस पर वह व चमन लाल वहां पर पहुंचे तो देखा कि सड़क से नीचे एक ट्रक खाई में गिरा था जिसके अंदर क्षमता से अधिक भैंसें भरी थीं। इस दौरान 2 व्यक्ति ट्रक से बाहर निकलकर स्वारघाट की ओर भाग गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। एच.सी. चमन लाल की आगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी नालागढ़ जितेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। एस.पी. बद्दी बशेर सिंह चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर चालक व व्यापारियों की तलाश शुरू कर दी है। मृत भैंसों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।