पठानकोट-चंबा NH पर दुकान के ऊपर जा गिरा ट्रक, चालक सहित एक अन्य घायल

Thursday, May 09, 2019 - 01:25 PM (IST)

चंबा (विनोद): पुलिस थाना डल्हौजी में एक ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है। एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि दूरभाष द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर पटना मोड़ बाथरी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया है। उपरोक्त सूचना मिलते ही पुलिस चौकी बनीखेत का पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो गया। मौके पर पहुंचकर पाया गया कि ट्रक (नं. एच.पी.38 एफ.-8900) जिसे सुनील कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बनीखेत, तहसील डल्हौजी, जिला चम्बा चला रहा था, पटना मोड़ बाथरी के पास अनियंत्रित होकर सामने करियाने की दुकान से टकराया है जिससे दुकान व उसके साथ में लगी बिल्डिंग को काफी नुक्सान हुआ है। 

इस हादसे में पृथ्वी राज पुत्र दौलत राम निवासी फरोतका, डाकघर बाथरी, जिला चम्बा जो उस समय उपरोक्त करियाने की दुकान में सोया था, को चोटें आईं तो साथ ही ट्रक चालक सुनील कुमार को भी चोटें आई हैं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी पी.एच.सी. बाथरी ले जाया गया, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। मौके पर अन्वेषण के दौरान पाया गया कि उपरोक्त दुर्घटना गाड़ी चालक की लापरवाही तथा तेज रफ्तार के कारण हुई है जिस पर उपरोक्त व्यक्ति पृथ्वी राज पुत्र दौलत राम के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
 

Ekta