भयानक हादसा: घर से सामान खरीदने निकला था युवक, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बिछा दी लाश

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 09:47 PM (IST)

ज्वालामुखी/नादौन (नितेश/जैन): नादौन-कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम को सड़क हादसा हो गया। ज्वालामुखी उपमंडल के भड़ोली के समीप एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान भड़ोली निवासी सन्नी चौधरी (34) के रूप में हुई है जाेकि घर से सामान लेने निकला हुआ था। निर्धन परिवार से संबंध रखने वाला सन्नी दिहाड़ी मजदूरी करता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्नी भड़ोली से सामान लेकर घर की ओर जा रहा था, तभी उसी दिशा में आ रहे एक ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के दाैरान युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। करीब 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से ठप्प रहा। लोगों का कहना था कि जब तक ट्रक चालक को पकड़ा नहीं जाता, वे सड़क से नहीं हटेंगे। हालांकि उसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगाया और उसे देहरा-चिंतपूर्णी रोड पर जाकर पकड़ लिया। चालक काे हिरासत में लेने के बाद पुलिस द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया, उसके बाद लोग चक्का जाम करने से पीछे हटे।

इस संबंध में डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है और नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद एसडीएम के न पहुंचने पर लोगों में रोष देखने को मिला। हालांकि बाद में उन्हाेंने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया, साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि वह इसमें पूरी कानूनी करवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News