लाहड़ू-सिहुंता-शाहपुर स्टेट हाईवे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 09:34 PM (IST)
 
            
            सिहुंता (सुभाष): लाहड़ू-सिहुंता-शाहपुर स्टेट हाईवे पर पातका के समीप एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक घायल हुआ है। पातका से एक मोड़ पीछे भवन निर्माण सामग्री से भरे ट्रक चालक ने एक बस को पास दिया, जिससे एक तरफ ट्रक का हिस्सा सड़क में धंस जाने पर चालक ने ट्रक को निकालने के लिए एक जेसीबी मशीन भी बुला ली तथा दोबारा ट्रक को आगे चलाने की कोशिश की तो एकाएक सड़क का डंगा ही धंस गया और ट्रक सड़क से काफी दूर ढांक के नीचे पहुंच गया।
ट्रक चालक रमेश कुमार पुत्र जीता राम निवासी सिम्बल घट्टा पंचायत खनोड़ा तहसील सिहुंता को गहरी चोटें आई हैं। ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। रमेश कुमार को सीएचसी समोट में प्राथमिक उपचार दिया गया तथा सिर व शरीर के अन्य भागों में चोटें होने के कारण समोट से टांडा मैडीकल कालेज रैफर किया गया है। तहसीलदार सिहुंता सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है तथा फौरी राहत के रूप में 5000 रुपए की राशि घायल चालक को दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 


 
                     
                             
                             
                             
                            