बेकाबू ट्रक का उत्पात, दो को टक्कर मारकर किया घायल फिर डिवाइडर से टकराया

Friday, Mar 17, 2017 - 04:50 PM (IST)

ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ट्रक ने बेकाबू होकर विभिन्न स्थानों पर कार और स्कूटर को टक्कर मारकर दो लोगों को घायल कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रक चालक ने सड़क के बीच बने डिवाडरों और पुलिस के बैरिकेट्स को भी खासी क्षति पहुंचाई है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला वीरवार रात का है जब ऊना के पुराना बस अड्डा के समीप एक ट्रक संख्या एचपी72बी-5567 ने एक कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों और कार सवार लोगों ने एचआरटीसी वर्कशाप के समीप मौके से फरार ट्रक को रोकना चाहा, तो ट्रक चालक हाईवे के डिवाइडरों पर से होता हुआ मैहतपुर की तरफ चला गया। उसके बाद ट्रक चालक ने गलत दिशा में जाते हुए एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मार दी।

बैरियर पर लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित करने पर मैहतपुर बैरियर पर नाका लगाया गया। जहां पर ट्रक चालक ने नाके पर कुछ समय ट्रक को रोका और बाद में पुलिस बैरिकेटस को तोड़ते हुए ट्रक सहित पंजाब की तरफ भाग गया। बैरियर पर पुलिस कर्मी व अन्य लोगों ने भाग कर जान अपनी बचाई। ट्रक चालक की लापरवाही के चलते 2 लोग घायल हुए हैं। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।