जलाडी गांव के पास टहनी से टकराया ट्रक, हादसा होने से टला

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:10 PM (IST)

नादौन : नादौन हमीरपुर एनएच पर यहां से 4 किलोमीटर दूर जलाडी गांव में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब एक ट्रक सड़क के ऊपर झुकी पीपल की एक बड़ी टहनी से टकरा गया। हालांकि घटना में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोग काफी समय से इस पीपल के पेड़ की बड़ी टहनी को लेकर दुर्घटना की आशंका जता रहे थे। ताजे घटनाक्रम के अनुसार वीरवार दोपहर के समय नई बाइक की खेप से लदा हुआ ट्रक नंबर एनएल 01 एए 4712 नादौन से हमीरपुर की ओर जा रहा था। ट्रक चालक बलवंत सिंह ने बताया कि जैसे ही जलाड़ी में उक्त स्थल पर पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाते हुए उसने बाई तरफ ट्रक घुमाया तो अचानक वह इस झुकी हुई टहनी से जा टकराया और टहनी ट्रक के ऊपर आ गिरी, जिससे ऊपर का भाग क्षतिग्रस्त हो गया।

इस बड़ी टहनी को हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित विभागों को भी इसकी सूचना दी। गौर हो कि जलाड़ी बस स्टॉप से पूर्व एक मोड़ पर स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में यह बड़ा पेड़ है जिसकी बड़ी-बड़ी शाखाएं ना केवल स्कूल को ढकती हैं बल्कि एनएच के काफी भाग पर भी फैली हुई हैं। इन टहनियों के टूटने से पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वही साथ ही एक सफेदे का बड़ा पेड़ भी इस पीपल के पेड़ के ऊपर आ गिरा है, जिसके कारण भी स्थानीय लोगों में किसी बड़ी दुर्घटना को लेकर अंदेशा बना हुआ है। कुछ समय पूर्व इसी पेड़ से ही एक बड़ी शाखा टूट कर पेड़ पर ही अटक गई थी जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोग मांग भी कर रहे थे। वहीं वीरवार को हुए इस हादसे ने प्रशासन की नींद खोली है। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने बताया कि ट्रक के ऊपर से टहनी को हटाया जा रहा है तथा मौका पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News