एसआईयू टीम ने नाकाबंदी पर खैर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

Friday, Jan 14, 2022 - 04:57 PM (IST)

बिलासपुर (सन्तोष): एसआईयू टीम ने गत रात्रि करीब 1:30 बजे एक खैर से भरा हुआ ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम ने ट्रक के चालक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ में मनाली 205 गत रात एसआईयू टीम ने चैहड़ी-छड़ोल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से आए एक ट्रक को टीम ने जब तलाशी के लिए रोका तो चालक घबरा गया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में ट्रक खैर क लकड़ी से भरा हुआ पाया गया। इस संदर्भ में जब टीम ने चालक से कागजात मांगे तो चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा सका, जिस पर टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। जब पूरी तरह से छानबीन की गई तो पता चला की खैर की लकड़ी अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी। एसआईयू टीम ने खैर से भरे ट्रक को थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया है। खैर की लड़की की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को इस बारे में काफी बार स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई थी कि क्षेत्र से खैर तस्करी की जा रही है, जिस पर एसआईयू टीम काफी दिनों से आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी और गत रात इस ट्रक को एसआईयू टीम ने पकड़ लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि मामला थाना सदर में दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Content Writer

prashant sharma