वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कसमल के पौधों की जड़ों से लदा ट्रक पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:44 PM (IST)

चम्बा (काकू): वन विभाग ने साहो-कुड़था मार्ग पर कसमल के पौधों की जड़ों से लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक से करीब 10 किं्वटल पौधों की जड़ों को बरामद किया है। विभाग की टीम ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम को शनिवार शाम के समय सूचना मिली कि साहो-कुड़था मार्ग पर एक ट्रक में कसमल की जड़ों को भरकर ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही आरओ जर्म सिंह, वनपाल सुनील ठाकुर, वनरक्षक हितेश कुमार, वनरक्षक भुवनेश्वर पाल तथा हितेश राजपूत की टीम ने मौके पर जाकर कसमल की जड़ों को अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। विभाग द्वारा मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। इसकी पुष्टि डीएफओ चम्बा निशांत मंढोत्रा ने की। उन्होंने कहा कि यह कसमल के पौधों की जड़ें कहां से लाई गई हैं विभाग की टीम जांच कर रही है। अगर वन भूमि से इन्हें लाया गया है तो कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News