Sirmaur: खनन सामग्री ले जाता पकड़ा ट्रक, हजाराें रुपए जुर्माना वसूला
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_25_054420123fine.jpg)
पांवटा साहिब (संजय) : उपमंडल में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते हुए एक ट्रक पकड़ा है। जानकारी के अनुसार देर रात वन विभाग ने पांवटा साहिब में सड़क पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक ट्रक रेत भरकर आ रहा था। टीम ने ट्रक को रोककर रेत से संबंधित कागजात मांगे तो ट्रक चालक उन्हें नहीं दिखा पाया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने ट्रक का चालान कर 36,080 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। डीएफओ ऐश्वर्य राय ने मामले की पुष्टि की है।