तुनुहट्टी में ट्रक-कार की टक्कर, सभी यात्री सुरक्षित

Wednesday, Dec 09, 2020 - 04:54 PM (IST)

तुनुहट्टी(संजय):पठानकोट-चम्बा नेशनल हाइवे पर तुनुहट्टी में स्थित शिव मंदिर के पास बुधवार को एक ट्रक व कार में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को चोटें नहीं आई हैं। सभी सवार लोग सुरक्षित रहे। एक ग्रीफ विभाग का ट्रक सांभा जम्मू से एक मशीनरी लोड करके डल्हौजी इलाके के लिए आया था। मशीनरी को वहां पर उतारकर बुधवार के दिन जब वापिस सांभा के लिए जा रहा था। जब उक्त ट्रक बुधवार दोपहर करीब दो बजे तुनुहट्टी के शिव मंदिर के सामने वाले मोड़ पर पहुंचा तो अचानक सामने से एक कार एच.पी. 73-8892 आ रही थी। ट्रक चालक ने कार को देख कर अपने ट्रक को रोकना चाहा, लेकिन बरसात के कारण सड़क गीली होने के कारण ट्रक स्किड कर गया। इसके कारण अपनी दिशा से ठीक आ रही कार से टकराया, लेकिन गनीमत यह रही कि इस टक्कर में कार में बैठे दोनों लोगों को कोई चोट नहीं आई। इस टक्कर से कार की चालक साइड वाले दोनों दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए है। इसके उपरांत दोनों चालकों में कुछ देर तक बहसबाजी का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद देर पश्चात ट्रक चालक ने अपनी गलती मानते हुए समझौता करने की सलाह दी। इससे दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।

Kaku Chauhan