दर्दनाक हादसा : पहली बार मतदान करने जा रही थी युवती, रास्ते में ऐसे मिली भयानक मौत

Sunday, May 19, 2019 - 11:33 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): वोट डालने आ रही युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। शहर के वार्ड नं.-1 निवासी मृदुला अपने पिता और भाई के साथ लुधियाना से आ रही थी। तीनों सुबह ऊना में मतदान करने आ रहे थे कि फगवाड़ा के नजदीक उनके दोपहिया वाहन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गवर्नमैंट कॉलेज ऊना में बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा मृदुला ट्रक के टायर में फंस गई और बुरी तरह से कुचली गई। हादसे के दौरान उसका 18 वर्षीय भाई अनंत कुमार और पिता सुरेश चंद भी काफी घायल हो गए। दोनों को फगवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर सायं मृदुला का अंतिम संस्कार ऊना में किया गया। मृतका भाजपा नेता सुमित शर्मा की भांजी थी।

पहली बार करने वाली थी मतदान

ज्यों ही यह दुखद समाचार ऊना पहुंचा तो वार्ड नंं.-1 में शोक की लहर छा गई। मृतका मेधावी छात्रा थी। वह और उसका भाई दोनों पहली बार मतदान करने वाले थे। उसके मामा सुमित और कर्ण शर्मा ने बताया कि सुबह घर से चलने से पहले उन्होंने दूरभाष पर मतदान करने के लिए आने की सूचना दी थी। वह अपने निकट संबंधियों के पास पिता और भाई सहित लुधियाना गई हुई थी। पहली बार मतदान को लेकर वह काफी रोमांचित भी थे लेकिन दोनों ही मतदान नहीं कर पाए। ऊना में हुए अंतिम संस्कार के दौरान काफी संख्या में लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी।

Vijay