सीमैंट से भरा ट्रक जंजघर पर गिरा, हादसे में चालक-परिचालक घायल

Wednesday, Aug 28, 2019 - 09:58 PM (IST)

नग्गर: पतलीकूहल बाईपास में देर रात सीमैंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर शिव मंदिर के जंजघर पर जा गिरा। इस हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। ट्रक में सवार चालक और परिचालक घायल हो गए हैं। दोनों को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। घायलों की पहचान चालक विनोद (42) पुत्र मुश्बरी डाकघर चानल, तहसील बल्ह, जिला मंडी और परिचालक रिशु (21) पुत्र प्रीतम चंद गांव कथर, जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रात के समय यह हादसा पेश आया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इस जगह पर पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां पर पहले भी कई बार हादसे हुए हैं। लोगों ने इस जगह सड़क की हालत को सुधारने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस बिंदु पर सड़क को ठीक करवाया जाना जरूरी है। मनाली के लिए लाखों पर्यटक हर साल आते-जाते हैं। भविष्य में किसी हादसे से पहले सड़क को सुधारा जाना जरूरी है। वहीं एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में चालक-परिचालक को हल्की चोटें आई हैं।

Vijay