बात बनती न देख एक्शन मोड में आए त्रिलोक कपूर, अधिकारियों के साथ कर डाला नया प्रयोग

Saturday, Jun 05, 2021 - 09:33 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): लंबी अवधि से क्षतिग्रस्त पंतुल कूहल के प्रारंभिक छोर के चाक चौबंद होने में लंबा समय लगता देख प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर एक्शन मोड में आ गए, ऐसे में त्रिलोक कपूर विभागीय अधिकारियों के साथ नया प्रयोग कर डाला। उन्होंने जैनरेटर और मोटर की व्यवस्था करके सीधा नदी से पाइप डालकर कूहल से जोड़ दिया और जिसके फलस्वरूप कूहल में पानी आना आरंभ हो गया।

बता दें कि पंतुल कूहल पिछले लगभग 2 वर्ष से बंद थी। जैसे ही संबंधित किसानों ने इस विषय को उनके ध्यान में लाया उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर बंद पड़ी कूहल की स्थिति का निरीक्षण किया परंतु पंतुल कूहल का जो प्रारंभिक छोर था वह इतना क्षतिग्रस्त था कि चाहते हुए भी 2 माह तक क्षतिग्रस्त प्वाइंट को ठीक कर पाना मुमकिन नहीं था। उन्होंने इस प्रयोग के लिए जहां लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया, वहीं पंतुल कूहल से जुड़े सभी किसानों को भी मुबारकबाद दी है।

Content Writer

Vijay