मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर त्रिलोक कपूर का पलटवार, बोले-डबल इंजन सरकार में नहीं मिले नोटों के अटैची

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 11:05 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा भाजपा की डबल इंजन सरकार को ट्रबल इंजन सरकार बताने पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने कहा कि डबल इंजन सरकार के सुशासन में न तो मुख्यमंत्री के कमरों में नोटों की अटैचियां मिलीं और न ही भ्रष्टाचार के आरोपों की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट-कचहरी में घूमना पड़ा। रविवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए त्रिलोक कपूर ने कहा कि जिस कोरोना महामारी को लेकर पूरा विश्व कांप उठा था उसे लेकर डबल इंजन सरकार ने जान है तो जहान है के आधार पर लोगों की जान बचाई और जहान को भी बीमारी से बचाने में हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश में नि:शुल्क टीकाकरण करके भारत ने दुनिया में नाम कमाया जबकि कांग्रेस पार्टी ने उसी संकट की घड़ी में भी सेवा भाव की बजाय अपनी राजनीति चमकाने को लेकर गलत बयानबाजी की। 

डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से पिछले 4 वर्षों में 412 नई पंचायतें, 9 नई नगर पंचायतें, एक नई नगर परिषद, तीन नए नगर निगम बनाकर विकास के नए आयाम विकास पटल पर लिखे गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता और पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कांगड़ा और पालमपुर प्रेम जाग रहा है। वह बताएं कि पालमपुर के निकट नगरी में इंडस्ट्रीयल एरिया की दुर्गति कांग्रेस ने क्यों की, जहां 90 प्रतिशत और उद्योग बंद हो गए, तब क्यों नहीं पालमपुर के प्रति उनकी दया जागी। उन्होंने कहा कि जहां विकास खंड न होने को लेकर पिता-पुत्र के बीच में बैठकर आंसू बहा रहे हैं क्या यह सच नहीं है कि पिता-पुत्र ही पिछले 15 वर्षों से पालमपुर का नेतृत्व कर रहे हैं तो फिर क्यों नहीं पालमपुर में विकास खंड स्थापित कर पाए।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News