ट्रिब्यूनल ने HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, पढ़ें खबर

Friday, Jul 28, 2017 - 07:19 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने एच.आर.टी.सी. को 66 सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया भुगतान और पैंशन भत्ते 6 माह में अदा करने का आदेश जारी किया है। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष वी.के. शर्मा ने मंडी सर्किट में सुनाए फैसले में याचिका को स्वीकारते हुए उक्त आदेश दिए हैं। ट्रिब्यूनल ने 66 परिवहन निगम कर्मियों के पक्ष को सही माना और निगम को उनके बकाया भुगतान, डियरनेस रिलीफ, पैंशन और भत्ते, सेवानिवृत्ति के बाद 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी होने पर 5, 10 और 15 प्रतिशत की दर से जारी करने के आदेश दिए हैं।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों नहीं मिल रहा था बकाया, पैंशन और भत्ते
अधिवक्ता एस.पी. चटर्जी के माध्यम से ट्रिब्यूनल में दायर याचिका के अनुसार याचिकाकर्ता परिवहन निगम में विभिन्न पदों पर सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन इन कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद संशोधित डियरनेस अलाऊंस का बकाया, मासिक पैंशन समेत विभिन्न आयु में मिलने वाले पैंशन भत्ते नहीं दिए जा रहे। निगम का इस बारे में कहना था कि राशि उपलब्ध न होने के कारण ये भत्ते अदा नहीं किए जा सके हैं। ट्रिब्यूनल ने अपने फैसले में कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से दी गई व्यवस्था के अनुसार वित्तीय कमियों या फंड उपलब्ध न होना कोई कानूनी कारण नहीं, जिसे आधार बनाकर सेवानिवृत्ति संबंधी लाभ न दिए जाएं, ऐसे में ट्रिब्यूनल ने याचिका स्वीकार कर निगम को छह माह के भीतर सभी लाभ देने के आदेश जारी कर दिए।

ये सेवानिवृत्त कर्मचारी होंगे लाभान्वित
आदेश से लाभान्वित होने वाले याचिकाकर्ताओं में बृज लाल, केशव दत्त अवस्थी, भगतराम, बृज लाल लोहिया, सुभाष चंद्र पाल, कन्हैया लाल, देवी चंद कपूर, शंकर दास, देवीराम, शिवराम, जगदीश चंद, अमर सिंह, पवन कुमार, पुन्नूराम, बीरी सिंह, शक्ति राम, दुनी चंद, सुरेश कुमार मल्होत्रा, दिलाराम, एसपी चटर्जी, यादविंद्र, हेम सिंह, चंद्र सिंह, नरेश कुमार, गुलाब सिंह, शिव दत्त शर्मा, प्रेम चंद, टेक चंद, देवकी नंदन, जितेंद्र कुमार वैद्य, ठाकुर दास वैद्य, नारायण दास, ज्ञान चंद, कृष्ण पाल शर्मा, मोहन लाल, भूमि सिंह, चमन लाल, रूप लाल, जगदीश चंद, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, फतेह सिंह, नेकराम, भूरी सिंह, बेली राम, पूर्ण चंद, सूरजमणि, पदमनाभ, नरेंद्र कुमार, दुर्गा दत्त, नंद कुमार, टेक सिंह, भगवान दास, नागेंद्र कुमार, दौलत राम, प्रेम सिंह, मोती राम, प्रकाश चंद, तारा चंद, हेमराज, दमन सिंह, इंद्रजीत, तेज सिंह राणा, प्रीतपाल सिंह गुलेरिया और सुरजीत कौर शामिल हैं।