ऊना में प्रदेश के कबड्डी और वालीबॉल खिलाड़ियों के लिए गए ट्रायल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत गठित होंगी टीमें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 03:00 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के तहत कबड्डी और वॉलीबॉल की टीम के गठन के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 14 फरवरी तक हरियाणा के पंचकूला में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बुधवार को भी खेल परिसर में फुटबॉल और हैंडबॉल की टीमों के ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। कबड्डी और वॉलीबॉल की टीम में स्थान पाने के लिए सुबह सवेरे ही प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर जुटना शुरू हो गए थे। खेल विभाग के शिमला हेड क्वार्टर स्थित जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी अनुराग वर्मा की अगुवाई में इन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। 

हरियाणा के पंचकूला में फरवरी 5 से 14 तक आयोजित होने वाली अंडर-18 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के लिए कबड्डी और वॉलीबॉल हिमाचल के गठन को ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से वॉलीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी इंदिरा गांधी खेल परिसर पहुंचे थे। शिमला स्थित युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में इन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बुधवार को इसी मैदान में हैंडबॉल और फुटबॉल की टीमों का भी गठन होगा। अनुराग वर्मा ने बताया कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है। हर खिलाड़ी की प्रतिभा को बारीकी से परखते हुए टीम में जगह दी जाएगी। अनुराग वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मंच प्रदान होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News