नहीं होगा ट्रायल टॉस्क, प्रतिभागियों का होगा डोप टैस्ट

Saturday, Oct 27, 2018 - 12:06 PM (IST)

पालमपुर : विश्व की श्रेष्ठ साइट पर श्रेष्ठता की जंग के लिए इस बार प्रतिभागी सीधे प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। बीड़-बिलिंग में आयोजित किए जा रहे पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में इस बार प्रतिभागियों के लिए कोई ट्रायल टॉस्क नहीं होगा। सीधे ही प्रतिभागी अधिकारिक टॉस्क में प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। यही नहीं पहली बार बीड़-बिलिंग में रैंडम डॉपिंग से भी प्रतिभागियों को गुजरना होगा। उपमंडलाधिकारी नागरिक (बैजनाथ) एवं साडा अध्यक्ष विकास शुक्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था के आग्रह पर पहली बार डॉपिंग करने का निर्णय लिया गया है।

बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के होने के कारण आयोजकों ने रैडम डॉपिंग करवाने का निर्णय लिया है, ऐसे में कुल प्रतिभागियों में से कम से कम 10 प्रतिशत प्रतिभागियों का डोप टैस्ट किया जाएगा। डोपिंग में दोषी पाए जाने पर धारा 7 ए के अंतर्गत दोषी पायलटों पर कार्रवाई का प्रावधान है, ऐसे में दोषी पाए गए पायलट को प्रतियोगिता से डिस्क्वालीफाई कर दिया जाएगा। यही नहीं निर्धारित टॉस्क रूट से भी पायलटों के अंक काटे जाएंगे। 
 

kirti