हरियाणा की इंडियन प्रो कबड्डी लीग में हमीरपुर के खिलाड़ियों के हुए ट्रायल

Tuesday, Jul 13, 2021 - 01:10 PM (IST)

हमीरपुर : इंडियन प्रो कबड्डी लीग के ट्रायल गौत्तम कॉलेज हमीरपुर में आयोजित किए गए। ट्रायल में जिला भर से 48 और 58 किलो भार वर्ग के करीब 30 से 35 कबड्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खासे उत्साहित नजर आए। खिलाड़ियों के ट्रायल एनआईएस कोच सलमान खान ने लिए, जोकि हरियाणा से संबंध रखते हैं। ट्रायल में कबड्डी व खो-खो कोच पूर्ण सिंह कटोच और एनआईएस संदीप शर्मा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि प्रो कबड्डी लीग हरियाणा में खेली जाएगी। ये उनका दूसरा सीजन है। इसमें आठ टीमें भाग लेंगी। सभी मैच लीग होंगे और यू-ट्यूब पर लाइव दिखाई जाएंगे। लीग में बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को साइकिल ईनाम के तौर पर दी जाएगी। विजेता टीम को 8 लाख रुपए ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए ट्रायल फीस 700 रुपए रखी गई थी, अब उनसे किसी तरह की सिक्योरिटी फीस नहीं ली जाएगी। सिलेक्ट खिलाड़ियों को फोन कॉल के जरिए सूचित किया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma