पिछले साल के मुकाबले कम दिखा विद्यार्थियों में रुझान

Sunday, Jun 24, 2018 - 04:12 PM (IST)

हमीरपुर : हमीरपुर के अणु महाविद्यालय में पिछले सत्रों के मुकाबले इस सत्र में बच्चों का कम रुझान देखने को मिला है। अगर बात नए छात्रों की पहले साल में दाखिले की जाए तो इस बार केवल 1556 फार्म ही भरे गए हैं जोकि पिछले सालों के मुकाबले में काफी कम हैं। इस साल साइंस स्ट्रीम में दाखिला लेने के लिए महाविद्यालय के पास 807 आवेदन पत्र आए हैं, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिला लेने के लिए 217, आर्ट्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए 424 व कम्प्यूटर साइंस में दाखिला लेने के लिए 108 छात्रों के आवेदन पत्र महाविद्यालय में दर्ज किए गए हैं।

पिछले सत्रों में 5,000 हजार के करीब प्रोस्पैक्टस महाविद्यालय में बेचे जाते थे जबकि अगर इस सत्र में देखा जाए तो अभी तक  3900 के करीब प्रोस्पैक्टस ही बेचे गए हैं।
गौरतलब है कि नए छात्रों के लिए पहले साल में दाखिला लेने के लिए महाविद्यालय में फार्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 23 जून थी जबकि दूसरे व तीसरे साल में दाखिला लेने वाले छात्रों की फार्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 30 जून है।
 

kirti