गगल-चैतडू मार्ग पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

Monday, Feb 01, 2021 - 01:23 PM (IST)

गगल (अनजान) : रविवार शाम गगल-चैतडू मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शाम के समय गगल और चैतडू के बीच स्थित बीर चौंक के समीप एक पेड़ सड़क पर अचानक ही गिर गया। पेड़ की चपेट में विद्युत की हाई वोल्टेज तारें भी चपेट में आ गई। गनीमत रही कि पेड़ गिरने के सड़क पर कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा पेड़ और विद्युत तारों की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसके बाद गगल से धर्मशाला की ओर आने वाले वाहनों के लिए मार्ग अवरूद्ध हो गया। वहीं, मौके पर पुलिस की टीम ने भी पहुंच कर यातायात को संभाला तथा वाहन चालकों को अन्य वैकल्पिक मार्गां से अपने-अपने गंतव्य के लिए जाने को कहा। सड़क में देर शाम गिरे पेड़ के चलते अब गगल से चैतडू मार्ग से होते हुए धर्मशाला अथवा अन्य गंतव्यों के लिए पहुंचने वालों के लिए यह मार्ग सोमवार को दोपहर तक ही खुल पाएगा।

prashant sharma