यह पेड़ ऐतिहासिक भवन व लोगों के लिए बना खतरा, जानिए क्यों

Saturday, Oct 06, 2018 - 01:28 PM (IST)

चम्बा : सिविल सप्लाई विभाग कार्यालय परिसर में मौजूद एक पेड़ किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। यह पेड़ जड़ों से खोखला हो चुका है और पास में मौजूद एक ऐतिहासिक इमारत जिसमें सरकारी कार्यालय चले हुए हैं, उसकी छत के सहारे टिका हुआ है। ऐसे में अगर जिला प्रशासन ने इस मामले पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई अमल में नहीं लाई तो यह पेड़ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। यह पेड़ जहां पर मौजूद है, वहां से जिला अदालत को एक रास्ता जाता है तो पास में जिला कोषागार, अदालत परिसर व एस.बी.आई. की शाखा  है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन शीघ्र इस पेड़ को यहां से हटाने की व्यवस्था करे ताकि सरकारी भवन के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार का नुक्सान न पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश में "जनमंच" कार्यक्रम के सार्थक नतीजे अब सामने अाने लगे है। जिसके तहत अाम लोग अपनी तमाम शिकायतें या जो भी उनकी समस्याएं है वह सीधे तौर पर सरकार तक पहुंचा रहे हैं। जिनका प्राथमिकता से समाधन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 7 अक्तूबर, 2018 को  प्रदेश के सभी जिलों में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
 

kirti