बिलासपुर में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, स्कूली बच्चाें से भरे ऑटाे पर गिरा पेड़

punjabkesari.in Friday, May 30, 2025 - 04:20 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर में उस समय एक बड़ा हादसा हाेने से टल गया जब एक ऑटो आंधी-तूफान के चलते गिरे पेड़ की चपेट में आ गया। गनीमत रही इस हादसे के दाैरान ऑटो में सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और रास्ते अवरुद्ध होने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

इसी दाैरान उपायुक्त कार्यालय के पास तेज आंधी और तूफान के कारण एक विशालकाय पेड़ अचानक एक ऑटो पर आ गिरा, जिसमें 4 स्कूली बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को ऑटो से बाहर निकाला। बाद में लोक निर्माण विभाग की टीम ने पेड़ को हटाकर रास्ता साफ किया और यातायात को बहाल किया गया।

काॅलेज चौक के पास भी गिरा पेड़ 
इससे मिलती-जुलती एक अन्य घटना काॅलेज चौक क्षेत्र में भी सामने आई। यहां एक सूखा पेड़ अचानक सड़क किनारे गिर गया। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News