नंगल जरियालां में तूफान में गिरा पेड़, हादसा टला

Sunday, Jun 13, 2021 - 12:37 PM (IST)

नंगल जरियालां (दीपक जरियाल) : शनिवार रात आए तेज तूफान ने जहां जिला भर में खूब कहर बरपाया वहीं गगरेट विधानसभा क्षेत्र में भी तूफान से कई जगह नुकसान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसी कड़ी में रविवार सुबह 4 बजे गांव नंगल जरियालां मियां के तालाब पर राजस्व विभाग के कार्यालय के समीप सड़क के किनारे वर्षों पुराना आम का वृक्ष एकाएक धराशाई हो गया। गनीमत यह रही कि रात होने के कारण सड़क पर कोई भी आवाजाही नहीं थी और पास में स्थित घर के सभी सदस्य घर के अंदर ही सोए हुए थे, जिसके कारण हादसा होने से टल गया। निकट घर के सदस्यों ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब आम के गिरने की जोरदार आवाज आई जिससे वह घबरा गए और बाहर आकर देखा तो आंगन में वृक्ष गिरा हुआ था लेकिन कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह होते ही ग्राम पंचायत सदस्य, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर इस भारी-भरकम आम के पेड़ को काटकर सड़क से हटवाया। इस आम के पेड़ के गिरने से पेड़ के ऊपर बने पक्षियों के आशियाने भी टूट गए।
 

Content Writer

prashant sharma