टाहलीवाल में तूफान से बाइक पर गिरा पेड़, युवक की मौत

Thursday, May 25, 2023 - 08:44 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर गौशाला टाहलीवाल के पास बुधवार रात्रि आंधी-तूफान से बाइक सवार 3 युवकों पर पेड़ गिरने से एक की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की पहचान अंशुल कपिला (24) पुत्र बालकृष्ण कपिला, रिशु शर्मा (18) पुत्र जगदीश शर्मा व सुनंदन (23) पुत्र जयप्रकाश सभी निवासी गांव व डाकघर अजौली के रूप में हुई है। इस हादसे में सुनंदन की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घायल युवक अंशुल कपिला ने पुलिस को बयान दिया है कि वह गत रात्रि 10:40 बजे टाहलीवाल से संतोषगढ़ की ओर आ रहे थे कि पैट्रोल पम्प के पास आंधी-तूफान से एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया। इससे वह सड़क पर गिर गए। डीएसपी मोहन राय ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

सड़क किनारे से हटाए जाएं पॉपुलर के पेड़
टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे काफी लंबे अर्से से पॉपुलर के पेड़ लगे हुए हैं जो आंधी-तूफान में सड़क पर गिर जाते हैं। यह हादसा भी पॉपुलर का पेड़ गिरने से हुआ है। बताया जा रहा है कि पॉपुलर के पेड़ की लाइफ केवल 5 साल होती है और उसके पश्चात यह धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाता है। ऐसे पेड़ संबंधित विभाग द्वारा न हटाए जाने के चलते हादसों को न्यौता दे रहे हैं। नगर पंचायत टाहलीवाल के प्रधान प्रकाश चंद ने संबंधित विभाग से ऐसे पेड़ों को सड़क किनारे से हटाने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसा कोई दुखद हादसा न हो

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay