नैहरनपुखर में दुकान पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला

Tuesday, Dec 08, 2020 - 08:02 PM (IST)

परागपुर (मनोज): विकास खंड परागपुर के अंतर्गत पड़ते नैहरनपुखर में मंगलवार को एनएच विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट पर पेड़ काटने का कार्य किया जा रहा है। पेड़ काटते समय अचानक एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा सड़क किनारे एक सफेदे के पेड़ को काटा जा रहा था। इस दौरान पेड़ साथ लगती दुकान पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि दुकान पर पेड़ गिरने से उक्त दुकानदार को खासा नुक्सान पहुंचा है।

दयाल पंचायत प्रधान सतपाल शर्मा ने बताया कि दुकानदार की हरसंभव सहायता विभाग द्वारा की जानी चाहिए, इसके लिए वह विभाग से बात भी करेंगे। इस संदर्भ में वहां मौजूद एनएच विभाग के जेई यश ने बताया कि जो भी दुकानदार का नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नैहरनपुखर बाजार में ब्लैक स्पॉट पर पेड़ काटने का कार्य चला हुआ है। अचानक पेड़ काटते समय उक्त सफेदे के पेड़ ने अपनी दिशा बदल ली और वह समीप स्थित दुकान पर जा गिरा।

Vijay