पेड़ गिरने की आशंका से 12 परिवारों ने खाली किए घर, लोगों में खौफ

Wednesday, Aug 08, 2018 - 01:17 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): पालमपुर बाजार के साथ सटे फायर ब्रिगेड कार्यालय के समीप जहां पर लगभग 12 परिवार सरकारी आवास में रहते हैं वहां पर सुबह 7 बजे से एक चीड़ का पेड़ गिरने के कगार पर है तथा लोग इसके खौफ  में अपना आवास छोड़कर साथ लगते महाराणा प्रताप भवन में आसरा लेकर बैठे हुए देखे गए। लोगों का कहना है कि पहले यह चीड़ का पेड़ उनकी बिल्डिंग से लगभग 5 फुट की दूरी पर था लेकिन अब न केवल बिल्डिंग पर आ गया है अपितु धीरे-धीरे दूसरी बिल्डिंग की तरफ से सरक रहा है। उन्होंने कहा कि इस खतरे को देखते हुए सभी लोग इस आवास को छोड़कर सुबह से ही बच्चों को लेकर साथ लगते महाराणा प्रताप भवन में डेरा लगाकर बैठे हुए हैं। 

उनका कहना है कि सुबह 7 बजे से प्रशासन को इस बारे सूचित किया गया है लेकिन प्रशासन भी शायद किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि भारी बारिश के चलते पेड़ को काटना मुश्किल हो रहा है लेकिन इस कार्य के लिए व्यवस्था की जा रही है, जल्द ही पेड़ को काट दिया जाएगा। एस.डी.एम. पंकज शर्मा ने कहा कि इस विषय को लेकर कुछ पेड़ काटने वाले भेजे गए थे लेकिन बारिश के कारण पेड़ को काटना संभव नहीं हो सका लेकिन इसके लिए धर्मशाला से क्रेन मंगवाई गई है उसके आने पर पेड़ को काट दिया जाएगा।  

Ekta