IRB बटालियन कमांडैंट के आवास पर गिरा पेड़, बड़ा हादसा टला (Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 07:08 PM (IST)

नाहन (सतीश): नाहन में छठी आईआरबी बटालियन के कमांडैंट आवास पर एक पेड़ धराशायी हो गया। हालांकि यहां जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन पेड़ गिरने से परिसर में बने शैड और कमांडैंट की निजी गाड़ी को नुक्सान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि कुदरती तौर पर खोखला व सूख जाने की वजह से यह पेड़ गिरा है।
PunjabKesari, Fallen Tree Image

नगर परिषद की बड़ी लापरवाही आई सामने

यहां नगर परिषद की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि अगस्त माह में इस पेड़ को गिराने की अर्जी नगर परिषद से पास लगाई गई थी लेकिन नगर परिषद द्वारा आज तक यह पेड़ नहीं गिराया गया। गनीमत यह भी रही कि यह पेड़ रात के समय गिरा अगर यह पेड़ दिन के समय गिर जाता तो यहां जानी नुक्सान भी हो सकता था।
PunjabKesari, Car Damage Image

क्या कहते हैं गार्द इंचार्ज

गार्द इंचार्ज व प्रत्यक्षदर्शी लाल सिंह ने बताया कि पेड़ के गिरने से शैड व गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने खुद नगर परिषद को शिकायत की थी लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नगर परिषद द्वारा नहीं की गई।
PunjabKesari, Fallen Tree Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News