जिन्दड़ी गांव में पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, वन विभाग व पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली समेत लिए कब्जे में

Saturday, Oct 24, 2020 - 12:23 PM (IST)

डमटाल (सिमरन) : डमटाल थाना के अंतर्गत तोकि पंचायत के गांव जिन्दड़ी में वन काटूओं ने करीब आधा दर्जन पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला डाली, जिसमें टाहली से लेकर जामुन के पेड़ तक शामिल हैं। भूमि मालिक को जब इस बाबत पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डमटाल थाना और वन विभाग कार्यालय भद्रोया में की। सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने काटे गए वृक्ष और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और डमटाल थाना लाया गया है। जानकारी के अनुसार जिन्दड़ी गांव में खेतों के बीच लगे टाहली और जामुन के पेड़ों पर कुछ लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के कुल्हाड़ी चला दी गई और काटे गए पेड़ो के टुकड़े कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड करने लगे। इसकी सूचना जब भूमि के मालिक को लगी तो उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो करीब आधा दर्जन पेड़ काटे पाए, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डमटाल पुलिस और भद्रोया कार्यलय वन विभाग को दी। 

सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस थाना में तैनात हैड कांस्टेबल विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम सहित व  वन विभाग भद्रोया में तैनात गार्ड अभिषेक कुमार मौका पर पहुंचे और काटे गए पेड़ो को अपने कब्जे में लिया। वहीं ट्रैक्टर ट्राली में लोड किए पेड़ों के मोछों को ट्रैक्टर सहित पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डमटाल पुलिस थाना लाया गया। शिकायतकर्ता सुधीर पठानिया ने बताया कि उनकी मिलकीयती भूमि से पेड़ों को अवैध कटान किया गया है, जिसके लिए उन्होंने वन विभाग और पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वन विभाग भद्रोया की रेंज ऑफिसर सुमन लता ने बताया कि बिना अनुमति के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई है। विभाग की टीम को मौका पर भेजा गया है और बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने काटे गए पेड़ों व ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और डमटाल थाना लाया गया है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। दोष सिद्ध होने पर बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

prashant sharma