यहां गौशाला में गायों के साथ बर्बरता का सलूक, लोगों में भारी रोष

Monday, Jul 23, 2018 - 05:02 PM (IST)

सोलन (चिन्मय): सोलन सिरमौर की सीमा पर स्थित गौशाला में गायों के साथ बर्बरता का सलूक किया जा रहा है। जिसपर गौ के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोग आगे आ रहे है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते है। वहीँ इस खबर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी चिंता जाहिर की है और गौ सदन प्रबंधन के खिलाफ जांच की मांग भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में गौ को माता का दर्जा दिया गया है लेकिन उसके बाद भी उस से ऐसा अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वह बेहद चिंताजनक और निंदनीय है।

विधान सभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गायों के साथ गौ सदन में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। जहां उनके खाने का उचित प्रबंध नहीं था साथ ही मृत्यु के पश्चात भी जो स्थान उन्हें मिलना चाहिए था वह नहीं मिला जो सरासर गलत है। इसलिए उन्होंने उपायुक्त सिरमौर और उच्च अधिकारियों को आग्रह किया है कि वह मामले में गंभीरता से जांच करें और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

kirti