दिल के मरीजों का इलाज हुआ महंगा

Friday, Apr 05, 2019 - 12:35 PM (IST)

सोलन (पाल): देश में दिल के मरीजों का इलाज महंगा हो गया है। स्टेंट की कीमत 4.26 फीसदी बढ़ गई है। राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एन.पी.पी.ए.) ने स्टेंट की कीमत को बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। पहली अप्रैल से ही बढ़ी कीमतें लागू हो गई हैं। एन.पी.पी.ए. ने स्टेंट (दिल में लगाया जाने वाला एक उपकरण) की थोक मूल्य आधारित महंगाई के हिसाब से कीमत को बढ़ाने की अनुमति दी है।

वर्ष 2018 में थोक मूल्य सूचकांक 4.26 फीसदी को देखते हुए स्टेंट की अधिकतम कीमत को बढ़ाया गया है। कीमत बढऩे के बाद बिना कोटिंग वाले स्टेंट (बी.एम.एस.) की अधिकतम कीमत 8,261 रुपए तथा दवा लेपित (ड्रग एल्यूटिंग स्टेंट) की अधिकतम कीमत 31,465 रुपए हो गई है। इससे पूर्व बी.एम.एस. स्टेंट की कीमत 7,660 रुपए थी  और दवा लेपित स्टेंट की कीमत 30,180 रुपए थी। एन.पी.पी.ए. के सहायक निदेशक प्रसन्नजीत दास ने स्टेंट की कीमतों में हुई बढ़ौतरी की जानकारी दी है।  

क्या होता है स्टेंट और कैसे करता है काम 

स्टेंट ट्यूब आकार का उपकरण है जिसे धमनी में लगाया जाता है जिससे रक्त का प्रवाह दिल तक होता है। यह दिल की बीमारी वाले मरीजों की धमनी को खुला रखता है। 

पिछले साल फरवरी में बढ़े थे दाम 

एन.पी.पी.ए. ने पिछले साल फरवरी में स्टेंट के दाम संशोधित किए थे। इसके तहत बिना कोटिंग वाले स्टेंट के दाम 7,400 से बढ़ाकर 7,660 रुपए कर दिए गए, वहीं दवा लगे स्टेंट के दाम 28,890 से बढ़ाकर 30,180 रुपए किए गए थे।

Ekta