दर्दनाक हादसा : 150 मीटर खाई में गिरी कार, क्लर्क की मौत

Sunday, Feb 26, 2017 - 12:07 AM (IST)

पधर: द्रंग-कुन्नू-कुफरी राज्यमार्ग पर शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान पदम सिंह पुत्र भगत राम निवासी गांव कड़वाहण (धार) के रूप में हुई है। मृतक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार में क्लर्कके पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार पदम सिंह शुक्रवार को अपने दूसरे घर झनड़ गांव में किसी निजी काम से गया था। इस बीच रात्रि करीब साढ़े 9 बजे वह अपनी गाड़ी में शिवरात्रि मंडलू पूजन के लिए कड़वाहन गांव को रवाना हुआ। गांव से मात्र थोड़ी दूरी पर झनड़ वर्षाशालिका के आगे तंग मोड़ पर उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी ढांक में लुढ़कते हुए झनड़-खजरवाहल सड़क पर जा गिरी। 

मृतक का एक बेटा व 3 बेटियां
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। राहत कार्य में जुटे लोगों को वाहन में केवल चालक के सवार होने की सूचना मिली, जिसने मौके पर दम तोड़ दिया था। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। ए.एस.आई. रमेश चंद की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार को जोनल अस्पताल मंडी में शव को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे 6 वर्ष का बेटा और 3 बेटियां छोड़ गया है।