परिवहन मंत्री की हालत सुधरी, जल्द मिलेगी छुट्टी

Saturday, Nov 09, 2019 - 10:39 AM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर बताया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि कुछ टैस्टों के उपरांत उनकी रिपोर्ट आने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। टांडा में उपचाराधीन परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने से पूर्व लंबे समय से खड़ी नीली जे.एन.एन.यू.आर.एम. बसों में अधिकतर बसों को चलाया जा रहा है तथा जो बसें चालकों और परिचालकों की कमी के कारण खड़ी हैं, उनकी नियुक्तियां कर उन बसों को भी जनता की सेवा में लगाया जाएगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि कई महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे खड़े पेड़, जोकि खतरे से खाली नहीं हैं तथा दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं, उन्हें काटने की साधारण से साधारण प्रक्रिया बनाई जाएगी।   इन्वैस्टर मीट में भाग न लेने का दुख टांडा में उपचाराधीन परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य बिगडऩे के कारण वह ग्लोबल इन्वैस्टर मीट में भाग नहीं ले सके, इसका उन्हें दुख है।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अथक प्रयासों सेा इतने बड़े इवैंट को करवाना बहुत बड़ी बात है।

Edited By

Simpy Khanna