परिवहन मंत्री ने किया मंडी बस अड्डे का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये आदेश

Tuesday, Apr 10, 2018 - 01:22 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): परिवहन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को मंडी बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को पर्यटन सीजन के चलते लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डे में रंग-रोगन करवाने तथा आवश्यकतानुसार डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए ताकि कूड़ा-कचरा इधर-उधर न फैले तथा सफाई व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने चालक-परिचालकों के आराम कक्ष में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा ताकि उन्हें आराम करने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।


अतिरिक्त शौचलाय की संभावनाएं तलाशने के दिए निर्देश
उन्होंने आवश्यकतानुसार पीजन बॉक्स स्थापित करने तथा पुराने पीजन बॉक्स में रंग-रोगन करने के लिए भी कहा। उन्होंने बस अड्डे पर लोगों को अतिरिक्त शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को शौचालय में नियमित तौर पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने बस अड्डे में यात्रियों से भी बातचीत की। इस अवसर पर पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक ए.एन. सलारिया तथा क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार भी उपस्थित थे। 

Vijay