परिवहन मंत्री ने किया बस स्टैंड स्वारघाट का निरीक्षण

Monday, Dec 30, 2019 - 11:21 AM (IST)

स्वारघाट (ब्यूरो):रविवार शाम को वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने उद्घाटन के लिए तैयार बस स्टैंड स्वारघाट का औचक निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द इस बस स्टैंड के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की आवश्यक व्यस्तताओं के चलते इस बस स्टैंड का उद्घाटन कुछ लेट हो गया था लेकिन अब बहुत जल्द लोगों को इस बस स्टैंड की सौगात दे दी जाएगी। परिवहन मंत्री चंडीगढ़ से वापस मनाली की ओर लौट रहे थे।

लोगों तथा वाहन चालकों को नालागढ़ की ओर आने-जाने वाले बड़े वाहनों को मोडऩे के लिए आ रही समस्या पर भी उन्होंने चौक बनाने का लोगों को आश्वासन दिया। इस दौरान बनेर के कुछ लोगों ने उनसे मिलकर एच.आर.टी.सी. बस चालकों द्वारा बनेर में बस न रोकने की भी शिकायत की। इससे पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कीरतपुर में स्थित एच.आर.टी.सी. के अधिकृत ढाबे का निरीक्षण करने के साथ ही ढाबा संचालकों द्वारा सवारियों को परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता तथा सवारियों के साथ बरते जा रहे व्यवहार को लेकर भी उनसे बात की। इसके बाद गोविंद ठाकुर ने स्वारघाट के नालियां स्थित ए.आर.टी.ओ. बैरियर का निरीक्षण करने के साथ ही वसूले जा रहे टैक्स को लेकर भी कर्मचारियों संग संवाद किया।
 

kirti