वीरभद्र-सुक्खू जंग पर बाली का ताना, बोले- ये पब्लिक है सब जानती है

Monday, Sep 11, 2017 - 01:43 PM (IST)

नूरपुर (भूषण)। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के साथ लंच डिप्लोमेसी के बाद गंगथ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे परिवहन मंत्री जीएस बाली ने चुटकी ली है। बाली ने कहा कि ये पब्लिक है सब जानती हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और हिमाचल प्रदेश प्रभारी सुशील शिंदे हर मतभेद को दूर करने का रास्ता ढूंढ लेगें और उस पर कोई भी कमेंट करना उचित नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी नेता या परिवार में सभी के सोचने का नजरिया अलग-अलग हो सकता हैं मगर एक-दूसरे से बातचीत करने से सभी मसले हल हो जाते हैं।

 

अगस्त तक मिली सभी को पेंशन
बाली ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास भी किया जिसके भवन की कुल लागत 5 करोड 36 लाख रुपए है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अगस्त तक परिवहन निगम के सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन दे दी गई है। रही बात डीए की, तो वह सुप्रीम कोर्ट का आदेश हैं कि यदि निगम में लाभ होगा तो ही डीए सेवानिवृत कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन फिर भी डीए की किस्त सेवानिवृत कर्मचारियों को जनवरी 2018 से शूरू की जाएगी।